वैदिक कहानियां हिन्दी ब्लाग में आपका स्वागत है ।
मेरे ब्लाग का उद्देश्य महान हिन्दू सत्य सनातन संस्कृती की महान कहानियों को रोचक ढंग में प्रस्तुत करना है , जिससे उसकी मूल भावना प्रभावित न हो और हमारे पाठक हिन्दू संस्कृती की महान विचारधारा को समझ सकें ।
हमारे वेद, उपनिषद्, पुराण , गीता , महाभारत और रामायण न जाने कितना हि दुर्लभ ज्ञान कहानियों के माध्यम से बताते है । हर प्रसंग हर कहानी एक नई सीख देती है ।
मेरा छोटा सा प्रयास है , इसी महान संस्कृती को अपने शब्दो में रखने का ।
मैने कई जगह देखा है हमारे ग्रंथों की मूल कहानियों को तोड मरोड कर पेश किया जाता है । जब कि सनातन संस्कृती तो महान विरासत समेटे हुये है ।
हर एक ऋषि - मुनी हमारा हर एक ग्रंथ ज्ञान से युक्त है ।
मेरे ब्लाग का उद्देश्य यही है कि, कहानियाँ जो अनछुई है, उन्हे जानने कि आवश्यकता है और सिर्फ सत्य हि पहचाने ।
मेरा प्रयास और आप जैसे पाठको का साथ हि इसे सफल बनायेगा ।
अगर किसी भी कहानी में कोई त्रुटी होती है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ । क्योकी लाख चाहने पर भी गलती हो जाती हैं और गलती करना इसांन का स्वाभाव है ।
अगर त्रुटी हुई है तो आप इसे टिप्पणी अनुभाव में बता सकते है, मै उसे ठीक करने का प्रयास करूँगा ।
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह ब्लाग पसंद आयेगा ।
बाकी " श्री हरि इच्छा "
जय श्री कृष्णा - जय श्री राम